क्षेत्रीय श्रीबाथ्री साहू समाज, आठनेर

सूचना
  • 01 Jul, 2025
राजा राम की बग्गी और अयोध्या झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, 52 गांवों के लोगों ने लिया भाग

राजा राम की बग्गी और अयोध्या झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, 52 गांवों के लोगों ने लिया भाग वेबसाइट लोकार्पण पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने 12 लाख की सहायता की घोषणा की बैतूल। रामनवमी के पावन पर्व पर क्षेत्रीय श्री बाथरी साहू समाज ट्रस्ट समिति आठनेर द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। यह शोभायात्रा श्री राम मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार चौक, बस स्टैंड, मरही माता मंदिर, विश्रामगृह, भवानी चौक, पटेल मोहल्ला होते हुए हनुमान मंदिर तक निकाली गई। शोभायात्रा में साहू समाज के 52 गांवों से आए श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए और सामाजिक एकता का परिचय दिया। शोभायात्रा में ग्राम ग्राम से श्री रामचंद्र के स्वरूप पर आधारित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। विशेष रूप से अयोध्या में विराजमान राम मंदिर की झांकी और प्रतिमा को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। धामनगांव और बोरपानी से आई झाकियों ने लोगों को खासा आकर्षित किया। इस अवसर पर साहू समाज की संस्कृति और वीरता का परिचय भी झांकियों के माध्यम से दिया गया। शोभायात्रा में झांसी की रानी, कर्मा बाई जैसी वीरांगनाएं घोड़े पर सवार होकर निकली, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। नगरवासियों द्वारा शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया और जलपान एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई।श्री राम मंदिर मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक हेमंत खंडेलवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पवार ने साहू समाज की सामाजिक वेबसाइट का लोकार्पण किया। इस अवसर पर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने साहू समाज के सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की इस शोभायात्रा में क्षेत्रीय श्री बाथरी साहू समाज के सभी सामाजिक बंधु, नगरवासी एवं सनातन धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में अस्थित रहे। समाज के अध्यक्ष राम प्रसाद लहरपुरे ने शोभायात्रा की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया और समाज की एकता और सहयोग की भावना की सराहना की।